हैवान बना पति… पत्नी की कर दी निर्मम हत्या, जानें पूरा मामला

खबर शेयर करें -

गदरपुर। थाना क्षेत्र के धीमरखेड़ा निवासी शादाब नामक व्यक्ति ने 21 जून की शाम को घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी मुर्सलीन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और घटना वाले दिन नशे की हालत में था। खाना देने को लेकर विवाद हुआ, और गुस्से में आकर उसने चाकू से वार कर दिया।

घटना के बाद आरोपी शादाब मौके से फरार हो गया था। मृतका के भाई इस्तकार (निवासी मीरापुर मीरगंज, रामपुर) ने गदरपुर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। गदरपुर पुलिस ने आज आरोपी को काशीपुर रोड स्थित विश्रामगृह के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। गदरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें