हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 4 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। इस कार्यवाही में कोतवाली रानीपुर पुलिस, A.N.T.F. (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर/आंचल एक्सप्रेस चौहान कंपाउंड के गोदाम में छापा मारा।

गोदाम से लाखों रुपये की नशीली दवाएं बरामद
21 मार्च 2025 को मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर गोदाम कर्मचारी शमशेर की निशानदेही पर 24 पेटियों में 3,41,568 (SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES) नशीले कैप्सूल बरामद किए। इनकी बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

देहरादून से हो रही थी सप्लाई
पूछताछ में पता चला कि गोदाम मालिक अनिल लडवाल, जो मूल रूप से भिवानी (हरियाणा) का निवासी है, देहरादून स्थित सेलाकुंई के एक गोदाम से ये नशीली दवाएं लाकर हरिद्वार में स्टोर करता था और मुनाफे का हिस्सा कर्मचारी शमशेर को भी देता था।

गोदाम मालिक देहरादून से गिरफ्तार
जानकारी मिलने पर रानीपुर व A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने देहरादून में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम के साथ मिलकर Windlas Biotech लिमिटेड के डिपो पर छापा मारा। वहां से 2167 बॉक्स जब्त किए गए, जिनमें 216700 शीशियां (100 ml) कोडीन फॉस्फेट सिरप और 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपये आंकी गई। गोदाम को सील कर दिया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने गोदाम कर्मचारी शमशेर और गोदाम मालिक अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मु0अ0सं0 120/25 धारा 8/22/27(a) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपी:

  1. शमशेर पुत्र मदन लाल, निवासी ग्राम पुरनपुरा, थाना भिवानी, हरियाणा, हाल निवासी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
  2. अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार, निवासी भिवानी सदर, हरियाणा, हाल निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी, थाना रानीपुर, हरिद्वार। ड्रग इंस्पेक्टर टीम। अनीता भारती व उनकी टीम, हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही ने नशीली दवाओं के कारोबार की कमर तोड़ दी है। आगामी दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

सम्बंधित खबरें