खैर तस्कर ने वन विभाग के दरोगा को पीटकर तमंचा ताना, जबरदस्ती गेट खुलवाकर स्कॉपियो में ले गया लकड़ी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । वाहन में खैर की लकड़ी लेकर जा रहे वन तस्कर ने रोकने पर वन दरोगा की गाड़ी को टक्कर मार दी। आरोपी ने उनसे मारपीट कर तमंचा तान दिया। साथ ही जबरन गेट खुलवाकर भाग गया। बरहैनी रेंज में सोमवार शाम हुई घटना की वन दरोगा ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरहैनी रेंज का एक गुर्जर लंबे समय से वन तस्करी में लिप्त है। सोमवार देर रात वह अपनी स्कॉपियों में खैर लेकर जंगल से आ रहा था। बरहैनी रेंज के धुलिया गेट पर वनकर्मियों ने गेट नहीं खोला। जब वनकर्मियों ने वाहन चेक कराने के लिए कहा तो वह हाथापाई पर उतर आया। गेट में तैनात वनकर्मियों ने वन दरोगा शेर सिंह बोरा को मौके पर बुलाया। शेर सिंह बोरा अपनी बाइक से मौके पर पहुंचे। वन गुर्जर ने शेर सिंह बोरा से भी हाथापाई शुरू कर दी। उसने अपनी स्कॉपियो से वन दरोगा की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद वन दरोगा से मारपीट कर और तमंचा तानकर उससे गेट खुलवा लिया। इसके बाद खैर लेकर फरार हो गया। वन दारोगा की ओर से वन रेंजर को सूचना दी गई। हालांकि अब तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के डीएफओ उमेश तिवारी का कहना है कि वन क्षेत्राधिकारी की ओर से मौखिक शिकायत आई है। शिकायत को दिखाया जा रहा है। वन दरोगा से लिखित शिकायत करने को कहा गया है। बरहैनी के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार असगोला ने बताया कि वन गुर्जर ने वन दरोगा के साथ मारपीट की। तमंचे के बल पर गेट खुलवाकर अपनी स्कॉपिर्यो ले गया। वन दरोगा की ओर से अभी तक मौखिक शिकायत की गई है। नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा का कहना है कि बरहैनी रेंज कें रेंजर की ओर से शिकायत की गई है। उनसे लिखित शिकायत करने के लिए कहा गया है।

सम्बंधित खबरें