भीषण अग्निकांड… दो दुकानें जलकर राख, तीसरी दुकान भी आग की चपेट में

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । नया बाजार में रविवार शाम को भयंकर आग लग गई। बाटा शोरूम के सामने स्थित दुकानों में लगी आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं, जबकि तीसरी दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

सूत्रों के अनुसार, करीब 8 बजे आग की लपटें दिखाई देने लगीं, और जल्द ही पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना देने के बावजूद, उनकी गाड़ी लगभग एक घंटे बाद 9 बजे के आसपास मौके पर पहुंची। तब तक आग ने दो दुकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था, और तीसरी दुकान को भी प्रभावित कर लिया था।

आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल था, और दुकानदार अपनी दुकानों को बचाने के लिए चिंतित थे। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आसपास के दुकानदार भी इसे बुझाने में असमर्थ थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं, और खबर लिखे जाने तक आग की लपटें उठ रही थीं।

सम्बंधित खबरें