ऊधमसिंहनगर। किच्छा बरेली रोड पर एक आटा मिल में लगी भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी है। आग में मिल में भारी मात्रा में तैयार रखा आटा, सूजी, मैदा सब नष्ट हो गया है।
भारी संख्या में बारदाना भी जला है। गेहूं की बोरियों तक आग पहुंची है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल आग्निशम्न विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।