हिंदी पत्रकारिता दिवस : हल्द्वानी प्रेस क्लब ने अमर उजाला के सहयोग से लगाया स्वास्थ्य शिविर, मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब प्रांगण में उजाला सिग्नस और अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा रिबन काटकर किया गया। शिविर में मरीजों द्वारा जाँच कराई गयी और चिकित्स्कों द्वारा उन्हें सलाह दी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी और कहाँ कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों से समाज की सहभागिता बढ़ती है और प्रेस क्लब हल्द्वानी का यह सराहनीय प्रयास है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी और कहाँ कि प्रेस क्लब का यह प्रयास सराहनीय है और हम सभी को जन सहभागिता के इस कार्यक्रम में सहयोग करना चाहिए।

नगर विधायक सुमित हृदयेश ने सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और कहाँ कि सभी निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज में अपना योगदान दें। उन्होंने कहाँ प्रेस क्लब द्वारा रचनात्मक कार्यों में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।

सम्बंधित खबरें