नैनीताल और हल्द्वानी में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

खबर शेयर करें -

नैनीताल/हल्द्वानी। शहर में सुबह तेज बारिश शुरू हो गई। इस बीच सैलानियों ने बारिश से बचने के लिए होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों में शरण ली। बारिश से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई। हल्द्वानी में करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश से जहां से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं आम कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए। उद्यान विभाग के प्रभारी अर्जुन सिंह परवाल ने बताया कि अच्छी बारिश हुई है। बारिश से आम का आकार बढ़ने के साथ उसमें मीठा भी आएगी।

आरेंज अलर्ट के मद्देनजर सभी अधिकारी तत्पर रहें
नैनीताल। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के पूर्वानुमान को देखते हुए अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने आपदा से निपटने के लिए जिले के अधिकारियों को अलर्ट किया है। एडीएम ने लोनिवि के सभी खंडों को संवेदनशील मार्गां पर जेसीबी मशीन एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती करने, वैकल्पिक मार्गों को यातायात हेतु सुगम रखने, नगरीय क्षेत्रों में जलभराव और प्रमुख मार्गा पर रपटों में सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला, परगना, ब्लॉक अधिकरियों को मुख्यालय में रहने के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारी को 24 घंटे मोबाइल ऑन रखेने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 24 जून से 26 जून एवं 29 जून को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

सम्बंधित खबरें