नए साल पर हर्षिल, दयारा और केदारकांठा पर्यटकों से गुलजार

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी। नए साल पर जनपद के पर्यटन स्थल हर्षिल, दयारा और केदारकांठा पर्यटकों से गुलजार हैं। यहां लगभग पांच हजार से अधिक पर्यटक पहुंच गए हैं, जो बर्फबारी के बीच कैंपिंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग का आनंद उठा रहे हैं। साल के आखिरी दिन मंगलवार को भी इन पर्यटन स्थलों पर डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे।

शीतकाल में बर्फबारी के चलते जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों हर्षिल, दयारा और केदारकांठा की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यही वजह है कि यहां पर्यटक बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस सीजन में अभी तक उक्त क्षेत्रों में तीन बार बर्फबारी हो चुकी है, जिसके चलते दयारा और केदारकांठा बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं। ऐसे में यहां नए साल का जश्न मनाने उमड़े बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों से स्थानीय होटल व ढाबा संचालकों के साथ पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।

मोरी के केदारकांठा सहित इसके आधार शिविर वाले सांकरी, कोटगांव क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। इसी तरह दयारा बुग्याल के गोई, भरनाला की कैंपिंग साइटों पर भी इन दिनों बर्फ से ढके क्षेत्रों में पर्यटकों के रंग-बिरंगे टेंट नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दयारा बुग्याल के आधार शिविर वाले गांवों रैथल व बार्सू में पर्यटकों के पहुंचने से खासी चहल-पहल है।

हर्षिल को भी पर्यटकों के स्वागत के लिए सजाया गया है। वहीं, हर्षिल से लगे सुक्की, झाला, बगोरी व धराली में भी पर्यटक होटल व होमस्टे में ठहरे हुए हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों का स्वागत करते हुए बताया कि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए हर्षिल क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे को सुचारू रखने के लिए स्नोकटर व ब्लोअर मशीनें तैयार रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी यात्रा से जुड़े विभागों को तत्पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।


सम्बंधित खबरें