
हल्द्वानी। राजधानी दिल्ली में Bizzopp द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह में उत्तराखंड, हल्द्वानी की नन्ही योगिनी हर्षिका रिखाड़ी ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली में योग के क्षेत्र में फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी से राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ दो अवॉर्ड हासिल कर नया कृतिमान बनाकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। हर्षिका को बेस्ट जूनियर स्टार ऑफ द ईयर के अवार्ड के नवाजा गया।
हर्षिका ने मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में आए फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी के सामने एक आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति दी जिसे देख वहां सभी लोगों ने हर्षिका की योग प्रस्तुति को खूब सराहा।
इससे पूर्व हर्षिका योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर India Proud Book of Records,,,, Magic book Record Award,,,,, एवं योग रत्न सम्मान अवॉर्ड हासिल कर चुकी है। हर्षिका रिखाड़ी की मेडल की बात की जाय तो नन्ही हर्षिका ने अभी तक योग के क्षेत्र में लगभग 30 से ज्यादा मेडल और ट्रॉफी जीत चुकी हैं, जिसमे 15 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं । मात्र 8 साल की उम्र में हर्षिका 6 बार नेशनल लेबल पर परफॉर्म कर चुकी है और उसमें भी कई गोल्ड मेडल जीत चुकी है हर्षिता का कहना है कि योग करने से मन एवं शरीर स्वस्थ रहता है हर किसी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।