हरिद्वार लोकसभा : 90 प्रतिशत मतों की हुई गणना, त्रिवेंद्र जीत की ओर अग्रसर, विरेंद्र 1.37 लाख से पीछे

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा पर मतगणना 90 प्रतिशत के करीब हो चुकी हैं, अभी तक के आंकड़ो में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत 5,80,270 मत प्राप्त कर 1,37,656 वोटों से आगे निकल गए हैं। उनका पीछा कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र सिंह रावत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मात्र 4,42,614 वोट मिले हैं। जबकि निदर्लीय प्रत्याशी उमेश कुमार पत्रकार को 81,035 वोट मिले हैं, उन्हें प्रत्येक राउंड में मत मिल रहे है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जमील अहमद को भी 38,969 वोट मिल चुके है। अभी तक कुल 11,65,934 मतों की गिनती हो चुकी है।

सम्बंधित खबरें