हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी की सीट आरक्षित होने के बाद चुनावी शोर शुरू हो चुका है। कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी करने वाले व्यापारी नवीन वर्मा आज भाजपा में शामिल हो गये।
हल्द्वानी की राजनीति में नवीन चन्द्र वर्मा का भाजपा में शामिल होना निश्चित रूप से चर्चाओं का विषय बन गया है। व्यापारी नेता के रूप में उनकी पहचान और विभिन्न पार्टियों (कांग्रेस और बसपा) में उनकी पूर्व सक्रियता ने इस घटनाक्रम को और रोचक बना दिया है। अब उनके भाजपा में शामिल होने के बाद सवाल यह उठता है कि क्या बीेजेपी उन्हें मेयर पद के लिए टिकट देती है या नहीं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा के अन्य दावेदारों में हलचल पैदा हो गई है। वर्मा के बीजेपी में आने से गणित अब बीजगणित में बदल चुका है। आंकड़े उलझ चुके हैं। ।