हल्द्वानी आरटीओ संदीप सैनी बने देहरादून आरटीओ प्रशासन, सुनील शर्मा बने हल्द्वानी आरटीओ प्रशासन

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के परिवहन विभाग में लंबे समय से अटके तबादलों पर आखिरकार मुहर लग गई है। विभाग ने कई अहम पदों पर अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है, जिससे प्रदेश में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी को अब देहरादून में आरटीओ प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, देहरादून में अब तक आरटीओ पद पर तैनात रहे सुनील शर्मा को हल्द्वानी आरटीओ प्रशासन के पद पर हल्द्वानी भेजा गया है।

इसके अलावा, देहरादून में प्रवर्तन का कार्य देख रहे शैलेश तिवारी को परिवहन मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर मुख्यालय से अनीता चमोला को राजधानी देहरादून में प्रवर्तन का कार्यभार सौंपा गया है।

सम्बंधित खबरें