हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए हल्द्वानी सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच है। भारतीय जनता पार्टी से जहां गजराज बिष्ट मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी को मैदान में उतारा है। मेयर के चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी मनोज आर्या इन दिनों हल्द्वानी में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मनोज आर्या पेशे से तो पत्रकार है लेकिन मेयर के चुनाव मैदान में निर्दलीय के तौर पर उतरे हैं।
मनोज आर्या लोगों के बीच जाकर अपने लिए वोट तो मांग रहे हैं साथी थाली लेकर उसमें चंदा भी मांग रहे हैं जिससे कि वह चुनाव लड़ सके। मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या का कहना है कि वह पिछले कई सालों से अपने कलम के माध्यम से सरकार और सिस्टम को जगाने का काम किया लेकिन अब वह राजनीतिक में उतारकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।
वहीं, बात हल्द्वानी सीट की करें तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच देखा जा रहा है । भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में रैलीया भी निकलना शुरू कर दी है जहां शक्ति प्रदर्शन कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।