देहरादून। काठगोदाम से देहरादून आ रही 14119 देहरादून एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। ट्रेन डोईवाला और हर्रावाला स्टेशनों के बीच पहुंची ही थी कि लोको पायलट अनुज गर्ग ने इंजन के नीचे तेज आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
जब पायलट और उनके असिस्टेंट ने जांच की तो पाया कि इंजन के नीचे करीब 15 फीट लंबा और तीन इंच मोटा सरिया फंसा हुआ था। किसी तरह सरिया को हटाकर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया गया।
साजिश की आशंका:
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में देश के कई हिस्सों में ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिशों की खबरें आई हैं। ऐसे में इस घटना को लेकर भी साजिश की आशंका जता
पुलिस जांच:
जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर सरिया रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा। एक संभावना यह है कि आसपास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान कोई सरिया ट्रैक पर गिर गया हो। दूसरी ओर, यह भी संभव है कि किसी ने जानबूझकर सरिया ट्रैक पर रखा हो।
यात्रियों में दहशत:
इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रेलवे प्रशासन अलर्ट:
रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ट्रैक की नियमित जांच भी की जा रही है।
क्या कहना है रेलवे का?
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।