जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी, हल्द्वानी निवासी दंपति, बेटा और बहू घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । जागेश्वर जा रहे परिवार की कार मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नवाबी रोड, हल्द्वानी निवासी राजेंद्र सिंह अधिकारी, उनकी पत्नी विमला अधिकारी, पुत्र पारस अधिकारी और पुत्रवधु अंबिका अधिकारी घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। राजेंद्र सिंह अधिकारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि पूरा परिवार जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहा था।

सम्बंधित खबरें