
रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ द्वारा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किए जाने ,सभी स्तरों की पदोन्नति किए जाने,स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल आज रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मिला और उनको ज्ञापन सौंपा
संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में उनसे अनुरोध किया गया कि वे मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को आंदोलन की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु अनुरोध करें।विधायक ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी से इस बाबत वार्ता करेंगे।
तत्पश्चात शिक्षकों ने राजकीय इंटर कालेज में एक बैठक कर संगठन की 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव रैली में भागीदारी के बाबत योजना बनाई गई,तय किया गया कि रेली में व्यापक भागीदारी की जाएगी।इस दौरान नवेंदु मठपाल,नरेंद्र पटवाल, बाल कृष्ण, अजय धस्माना, नीरज जोशी, दरपान रौतेला, नंदन बिष्ट, दिनेश, देवेंद्र सिंह भाकुनी, जीवन सिंह बिष्ट, राजपाल सिंह नेगी, नवीन तिवारी, रमेश बिष्ट मौजूद रहे।