हल्द्वानी:साड़ी-सूट के नाम पर कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी के रतनपुर स्थित एक कारोबारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

पीड़िता ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से एक कंपनी के जरिये सूरत की एक कंपनी को साड़ी और सूट का ऑर्डर दिया। ऑर्डर के समय जिस व्यक्ति से संपर्क हुआ था उसने कंपनी का कर्मचारी बताया था।इसके एवज में सूरत की कंपनी के खाते में 1.27 लाख रुपये डलवा लिया। लेकिन कंपनी ने साड़ी और सूट की डिलीवरी नहीं की। कंपनी के दिए गए नंबर पर जो संपर्क किया गया तो नंबर बंद आ रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.।पूरे मामले में पीड़ित ने मुखानी थाना में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर कंपनी के खिलाफ गुमराह कर पैसे हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें