नैनीताल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने हाल ही में कुमाऊं का दौरा किया। इस दौरान वह हल्द्वानी पहुंचे, जहां जीएनजी क्रिकेट एरिना में नैनीताल जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उनका स्वागत किया गया। आरपी सिंह पहले दो दिन रुद्रपुर में रहे और फिर सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी के कार्यक्रम के बाद वह शाम को प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन के लिए रवाना हो गए।
आरपी सिंह भारतीय टीम के एक प्रमुख गेंदबाज रह चुके हैं और साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जो कि भारतीय टीम के लिए पहली बार टी-20 विश्व कप जीतने का अवसर था। उनकी यात्रा ने स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उत्साह और गर्व का माहौल पैदा किया।