
देहरादून । गणतंत्र दिवस के अवसर पर वन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के वनाधिकारियों/वनकर्मियों को सम्मानित किया गया।

इस सराहनीय कार्य के लिए वन आरक्षी जितेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहता, भोपाल सिंह, नितेश चौहान, भूपेंद्र कुमार के अलावा कुश खेड़ा व मनतेश राणा को 26 जनवरी को वन मुख्यालय देहरादून में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान कैंपा के सीईओ समीर सिन्हा, अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडेय, एपीसीसीएफ निशांत वर्मा, सुशांत पटनायक, मीनाक्षी जोशी, मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन, मुख्य वन संरक्षक राहुल, वन संरक्षक कहकशा नसीम आदि की उपस्थिति थे ।