देहरादून/हल्द्वानी। विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून व हल्द्वानी , नरेंद्र नगर वन प्रभाग मुनि की रेती कार्यालय परिसर में टिहरी वन बीट अधिकारी संघ के वन आरक्षियों का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन जारी रहा। वन आरक्षियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
टिहरी वन बीट अधिकारी संघ के अध्यक्ष विकास सेमवाल ने प्रदेश सरकार से वर्ष 2016 की नियमावली पूर्व की तरह लागू करने, सीधे वन दरोगा भर्ती रोकने, देश के अन्य कई राज्यों की भांति वन बीट अधिकारी को एक स्टार दिए जान की मांग की। कहा कि इससे वन वीट अधिकारी के मान सम्मान में वृद्धि होगी। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन करने वालों में संजय खड़का, हेमंत बिजल्वाण, राम सिंह, प्रताप सिंह, मंजू असवाल, आरती, नैना, किरन आदि शामिल रहे।