रुद्रपुर । ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी में जूते-चप्पल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान जलाकर राख हो गया। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जब दुकान में आग लगी तब दुकान स्वामी जलिस अली माल लेने के लिए आगरा गया हुआ था। उसका बेटा अयाज दुकान में अकेला था।