खराब मौसम में उड़ान का खामियाजा: ट्रांस भारत के दो पायलटों के लाइसेंस छह माह के लिए रद्द

खबर शेयर करें -

देहरादून। 15 जून की सुबह केदारनाथ क्षेत्र में खराब मौसम के बावजूद हेलिकॉप्टर उड़ानों के कारण एक बड़ा हादसा हुआ, जिसका असर अब पायलटों पर देखने को मिल रहा है। सुबह 5 से 6 बजे के शेड्यूल में आर्यन हेली कंपनी और ट्रांस भारत हेली कंपनी के कुल तीन हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी। इनमें आर्यन हेली कंपनी का एक हेलिकॉप्टर और ट्रांस भारत के दो हेलिकॉप्टर शामिल थे। तीनों गुप्तकाशी से यात्रियों को लेकर केदारनाथ पहुंचे और वहां से वापस गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी।

उड़ान के दौरान आर्यन हेली कंपनी का हेलिकॉप्टर सबसे आगे था और उसके पीछे ट्रांस भारत के दोनों हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण आर्यन हेली कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जबकि ट्रांस भारत के दोनों हेलिकॉप्टर सुरक्षित गुप्तकाशी पहुंच गए।

आर्यन हेली का हेलिकॉप्टर निर्धारित समय पर गुप्तकाशी नहीं पहुंचा, जिससे ट्रांस भारत के पायलटों ने इसकी सूचना दी और इसके बाद हेलिकॉप्टर की खोज शुरू हुई। हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच की और खराब मौसम में उड़ान भरने को गंभीर लापरवाही मानते हुए ट्रांस भारत हेली कंपनी के पायलट योगेश ग्रेवाल और जितेंद्र हरजई के उड़ान लाइसेंस छह-छह माह के लिए निलंबित कर दिए।

हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई डीजीसीए की ओर से नियमों के उल्लंघन और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के चलते की गई है। यह कदम पायलटों को मौसम की अनदेखी कर उड़ान न भरने की सख्त चेतावनी भी मानी जा रही है।

सम्बंधित खबरें