हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के फेरुपुर गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुहूर्त से पहले होलिका में आग लगा दी। जिससे तनाव पैदा हो गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों को विश्वास में लेकर दोबारा दहन का प्रबंध किया।
पथरी क्षेत्र के फेरूपुर गांव में होलिका दहन के लिए पूजा अर्चना चल रही थी। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने होलिका में आग लगा दी। देखते ही देखते होली का धूधूकर कर जलने लगी और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल व पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। ग्राम प्रधान अमित सैनी अन्य ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने जैसे तैसे कार्रवाई का आश्वासन दिया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर नई होलिका बनवाई। देर रात तक पुलिस बल गांव में मौजूद था और होलिका दहन की तैयारी चल रही थी।