अल्मोड़ा। कड़ाके की ठंड में भी जंगल आग में धधक रहे हैं। सरियापानी एसडीआरएफ कैंप के पास कसारदेवी जंगल में आग धधक गई। हवा के झोंके से आग तेजी से जंगल में फैलने लगी। देखते ही देखते आग आबादी की तरफ बढ़ने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने कड़ी मशकत के बाद ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया। इससे आबादी क्षेत्र चपेट में आने से बच गया।
सरियापानी एसडीआरएफ कैंप के पास कसारदेवी का जंगल आग से सुलगता रहा। मंगलवार की सुबह कसारदेवी के जंगल में आग लग गई। 11.28 बजे फायर सर्विस टीम को सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। देर रात फिर जंगल में आग भड़क गई। फायर सर्विस को रात 1.10 बजे सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। तब तक आग आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी। फायर सर्विस यूनिट ने चार होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर तथा एक होज रील फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया।
आग के दूर होने के कारण आग को फायर बीटर तथा पेड़ की टहनियों की सहायता से पीट-पीट कर कड़ी मशक्कत से ढाई घंटे बाद बुझाया गया। बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्व बार-बार जंगल में आग लगा रहे हैं। इससे पूर्व सोमवार की शाम करीब 6.27 बजे जंगल को आग में सुलगता देख किसी ने इसकी सूचना फायर टीम को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। फायर सर्विस टीम में लीडिंग फायरमैन किशन सिंह, फायर सर्विस चालक हरि सिंह, योगेश शर्मा, फायरमैन दीपक सिंह, महिला फायरकर्मी कल्पना, इंदु मेहता, बबीता जोशी आदि शामिल रहे।