सतपुली में अग्निकांड, 11 दुकान जली, शार्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सतपुली बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में 11 दुकान जलकर खाक हो गई। प्रथमदृष्टया अग्निकांड की वजह एक दुकान में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

सतपुली बाजार में हनुमान मंदिर के समीप स्थित महिला सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से आग की लपटें उठने लगी। इससे पहले क्षेत्रीय लोग आग पर काबू पाते आसपास की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 11 दुकानें राख हो गईं। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रथमदृष्टया अग्निकांड की वजह शार्ट सर्किट होना बताई जा रही है।

इधर, क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने अग्निकांड पर दुख जताते हुए प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही है। स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्रीय लोग पिछले कई वर्षों से शासन प्रशासन से सतपुली में फायर स्टेशन खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग सुनने वाला कोई नहीं। सतपुली में अग्निकांड की घटना होने पर फायर सर्विस का वाहन करीब 50 किलोमीटर दूर कोटद्वार पौड़ी से ही पहुंच पाता है। लोगों का कहना है कि अगर सतपुली में दमकल विभाग की टीम मय वाहन तैनात होती तो दुकानों को बचाया जा सकता था।

सम्बंधित खबरें