
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का विवाद अब तक जारी है। नैनीताल में हुए घटनाक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक सुमित हृदय समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने जिला पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन कर भाजपा पर जिला पंचायत सदस्यों के किडनैप करने का आरोप लगाया था। दूसरी ओर इस मामले में जिला पंचायत की प्रत्याशी दीपा दरबार ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ताली लाल थाने में तहरीर दी थी।
इसी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक सुमित हृदेश, भुवन कापड़ी पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत तमाम नेताओं पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दीपा धर्मवाला ने अपनी शिकायत में जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया था।
पुलिस ने दीपा की की शिकायत कांग्रेस नेता यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत कई नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।