
हल्द्वानी । शहर के व्यस्त मीरा मार्केट में मंगलवार देर रात कपड़े की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में आग पर काबू पाया है।
बताया जा रहा है कि मीरा मार्केट स्थित प्रमोद गुप्ता की वैशाली एंपोरियम नाम की कपड़े की दुकान है । प्रमोद गुप्ता अपना कारोबार कर देर शाम दुकान को बंद कर घर पहुंचे जहां देर रात करीब 11 बजे अचानक दुकान के अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने सूचना दुकान मालिक को दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग अधिक होने के चलते पर काबू नहीं पाया गया।