कोसी नदी में बेटे को बचाने के प्रयास में पिता डूबा, रेस्क्यू अभियान जारी

खबर शेयर करें -

रामनगर। कोसी नदी में नहा रहे अपने 12 वर्षीय बेटे को बचाने की कोशिश में एक पिता की दर्दनाक तरीके से डूबने की घटना सामने आई है। घटना सोमवार दोपहर की है जब देघाट निवासी 45 वर्षीय खीमराम, जो अपने बेटे प्रियांशु के इलाज के सिलसिले में रामनगर पहुंचे थे, हादसे का शिकार हो गए।

खीमराम का भाई ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में काम करता है। रविवार को खीमराम अपने बेटे के साथ वहीं पहुंचे थे। सोमवार को दोपहर में वह कोसी नदी में नहाने गए। इस दौरान उनका बेटा पानी के तेज बहाव में बहने लगा। बेटे को डूबते देख खीमराम उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन खुद गहरे भंवर में फंसकर लापता हो गए।

घटना को देख बच्चे ने शोर मचाया और लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल प्रभारी उमेश परगाई ने बताया कि जिस स्थान पर खीमराम डूबे, वहां करीब 20 फीट गहरा गड्ढा है। दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।

सम्बंधित खबरें