रामनगर अस्पताल में बुजुर्ग की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन का आरोप

खबर शेयर करें -

रामनगर। अस्पताल में शनिवार तड़के इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

चन्द्रनगर मालधन निवासी 75 वर्षीय गनमती देवी, पत्नी कृपाराम, की तबीयत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें शनिवार सुबह रामनगर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद गनमती देवी की मौत हो गई।

डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन का आरोप

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने बिना उनसे या बुजुर्ग से पूछे गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद बुजुर्ग के पेट में तेज दर्द होने लगा। आरोप है कि दर्द की शिकायत के बावजूद मौके पर कोई डॉक्टर या स्टाफ देखने नहीं आया। इस लापरवाही की वजह से गनमती देवी की मौत हो गई।

अस्पताल में परिजनों का हंगामा

मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता इंदर रावत भी मौके पर पहुंचे ।

मामले की जांच की मांग

घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच का आश्वासन दिया। इस घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं।

सम्बंधित खबरें