यूपी। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर एटा जिले में फर्जी वोटिंग में बड़ा एक्शन हुआ है। पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर दोबारा मतदान की संस्तुति भी कर दी गई है। सभी मतदानकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। माना जा रहा है कि सभी की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
फर्जी वोटिंग करने वाला 17 साल का किशोर निकला है। उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी की अभिरक्षा में दे दिया गया है।एक के बाद एक आठ वोट डालते हुए उसका वीडियो वायरल हुआ था।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो को पोस्ट किया तो चुनाव आयोग की टीम हरकत में आ गई। मामला फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा की अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या-343 प्राथमिक पाठशाला, खिरिया पमारान का है।