कलक्ट्रेट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, छह सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को भेजा

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर । मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मिनी कर्मचारी संगठन ने शुक्रवार अटरिया मोड से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक कलक्ट्रेट परिसर के बाहर सांकेतिक धरना दिया।

डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष मनप्रीत कौर ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से करवाया जा रहा है लेकिन कार्य के अनुसार मानदेय नहीं मिलता।

उनकी मांग है कि न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 18,000 रुपये मानदेय दिया जाए। सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये दिए जाएं तो शेष जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकें। उन्हें गोल्डन कार्ड और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण का जीओ शीघ्र जारी हो। इस दौरान गीता पपोला, शाहजहां, चंद्रावती, कुसुम लता, भगवती आर्य आदि मौजूद रहे।

भोजनमाता कामगार यूनियन की जिलाध्यक्ष रेखा राणा ने कहा कि सरकार ने भोजनमाताओं का मानदेय 5000 रुपये किए जाने की घोषणा की थी, जो अभी तक लागू नहीं की गई। इसे शीघ्र लागू किया जाए। जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम हो रही है, वहां भोजनमाताओं को हटाने के बजाए अन्यत्र समायोजित किया जाए। भोजनमाताओं को दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा योजना और भविष्य निधि योजना का लाभ दिए जाए।

सम्बंधित खबरें