पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, धमाकों से दहला क्षेत्र, कई शवों के चीथड़े उड़े

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश । बॉर्डर पर देवबंद में शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके व विस्फोट के बीच कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार कई शवों के चीथड़े उड़े हुए मिले हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।

देवबंद में शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट के समय फैक्टरी के अंदर कई लोग मौजूद थे, जिससे कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

विस्फोट की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फैक्टरी में आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है।

सम्बंधित खबरें