
लालकुआं। देर रात शहर के निकट देर अंबेडकर नगर के देवी मंदिर में पहुंचा हाथियों का झुंड क्षेत्र के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे हाथियों की चहल-पहल से क्षेत्र में भय का भी माहौल बना रहा। बुधवार को मंदिर में पहुंचे हाथियों के झुंड की एक अलग ही तस्वीर सामने आई। हुआ यूं कि देवी मंदिर में पहुंचे हाथियों के झुंड ने पहले मंदिर की परिक्रमा की फिर सर झुकाते हुए दिखाई दिए। ये सारा नजारा दूर से हाथियों की गतिविधि देख रहे युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
आपको बता दें कि तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में हाथियों की बड़ी संख्या वास करती है, और सर्दियों की दस्तक के साथ ही हाथी गन्ने और धान की फसल का स्वाद लेने खेतों की और आने लगते हैं।
आबादी के इतने निकट पहुंच रहे जंगली हाथियों के झुंड के कारण क्षेत्र के लोगों में भय और चिंता का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से जंगल वाले क्षेत्र में गस्त बढ़ाने का अनुरोध किया है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी, लेकिन कुछ देर बाद हाथियों का झुंड जंगल में वापस चला गया। वन कर्मियों को गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि हाथियों का झुंड भटक कर आबादी की ओर पहुंचा था।