जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव : कांग्रेस का भाजपा पर जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप, जमकर बवाल

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दिन आज उस समय बवाल हो गया, जब कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं से मारपीट कर जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिय।

कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमाम उक्त जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में डालकर उक्त कार्यवाही की निंदा कर रहे हैं, भारी बरसात के बीच भीगते हुए कांग्रेसी नेताओं के प्रदर्शन की वीडियो देखी जा सकती है। फिलहाल कांग्रेसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज हो रहे मतदान के बीच भारी प्रदर्शन कर रहे हैं, फिलहाल कांग्रेस ने जबरदस्त आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस की ओर से यहां मौके पर स्वयं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य पूर्व विधायक रंजीत रावत समय तमाम कांग्रेसी डटे हुए हैं। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर इस बार मतदान से पहले जितनी गम गई हुई उसे वहां एक तरह से बावल की स्थिति बनी रही। कांग्रेस ने अपने समर्थन में 15 जिला पंचायत सदस्यों का सर्टिफिकेट का हवाले देते हुए कहा कि उनके जिला पंचायत सदस्यों को जबरन यहां से उठा लिया गया है।

सम्बंधित खबरें