ऊधमसिंह नगर । जिले से सटी उप्र की सीमा में भी नर्स के साथ बरेली निवासी वहशी ने कुछ ऐसी ही वारदात कर डाली। पहले नर्स की रेकी की। फिर सुनसान स्थान पर अकेला पाकर उसका मुंह दबाकर अचेत कर दिया।
दुष्कर्म करने के बाद स्कार्फ से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं पहचान न हो सके इसके लिए पत्थर से चेहरा कूचकर शव झाड़ियों के पीछे छिपा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
बुधवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उप्र के बिलासपुर अंतर्गत डिबडिबा स्थित वसुंधरा इनक्लेव निवासी 33 वर्षीय नर्स तस्लीम 30 जुलाई की रात से गायब थी। वह ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल नर्स थी और ड्यूटी कर लौट रही थी।
अगले दिन तस्लीम की बहन की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। आठ अगस्त को डिबडिबा क्षेत्र में ही वसुंधरा इनक्लेव से कुछ आगे एक खाली प्लाट में तस्लीम जहां की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। बिलासपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई थी। इधर, पुलिस टीम जांच में जुटी रही।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 30 जुलाई को तस्लीम इंदिरा चौक रुद्रपुर से आटो में बैठकर गई। फुटेज में एक संदिग्ध भी दिखाई दिया। इसी बीच मृतका से लूटे हुए मोबाइल की लोकेशन बरेली में मिली। पता चला कि मोबाइल तुरसापट्टी थाना शाही जिला बरेली निवासी धर्मेंद्र पुत्र पूरन लाल इस्तेमाल कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम बरेली पहुंची तो पता चला वह परिवार संग वह फरार हो चुका है। मंगलवार को पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मजदूरी करता है। आर्थिक तंगी के चलते वह जुलाई अंतिम सप्ताह में वह गदरपुर क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था। लूट के इरादे से 30 जुलाई को तस्लीम का पीछा किया और निर्जन स्थान पर पकड़कर उसे झाड़ियों में ले गया। बचाव में शोर मचाने पर उसने उसी के स्कार्फ से गला घोंट दिया। अचेत अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार कर क्षत-विक्षत कर दिया। शव को झाड़ियों में छिपाकर उसके पर्स से रुपये, हाथ का कड़ा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। पूर्व में आरोपित आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है।