
हल्द्वानी । मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवक ने नशे में अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने माता-पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और लोहे की रॉड और दरांती से वार कर पूरे परिवार को लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर में दस-दस टांके आए हैं। पुलिस ने बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना शिवा कॉलोनी, चीनपुर कुसुमखेड़ा में 19 मार्च की रात हुई। पीड़िता अनिता चौहान ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके छोटे भाई ने नशे की हालत में मां आदरी देवी, पिता बाबू लाल, छोटी बहन सिरसा और उस पर हमला किया। आरोपी ने लोहे की रॉड से माता-पिता को बुरी तरह पीटा, जिससे वे अधमरे हो गए। विरोध करने पर उसने परिवार के अन्य सदस्यों पर दरांती से हमला कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद मकान मालिक की बेटी ने किसी तरह ऑटो की व्यवस्था कर माता-पिता और घायल बहन को बेस अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने माता-पिता के सिर में गंभीर चोटें पाई और दोनों के सिर में दस-दस टांके लगाने पड़े। पीड़िता का आरोप है कि भाई ने उसके साथ भी मारपीट की, लेकिन किसी तरह वह अपनी बेटी को लेकर वहां से भागने में सफल रही।
पीड़िता कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी और घटना के समय वह घर पर मौजूद थी। उसके पिता बाबू लाल फल का ठेला लगाते हैं और परिवार की आजीविका का साधन भी यही है।
एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि आरोपी पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।