देहरादून। थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कलां में गंगा नदी में दो नाबालिक बहनें बह गईं। दोनों बहनों ने अपने छोटे भाई को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी थी।
पुलिस के अनुसार, 16 सितंबर को सुबह करीब 11:30 बजे गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर यह घटना घटी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम ने उप निरीक्षक पंकज खरोला के नेतृत्व में राफ्ट और डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से खोज अभियान शुरू किया है।
तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहा रहे थे, जब छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा। इसे देखकर दोनों बहनें नदी में कूद पड़ीं। जबकि छोटे भाई को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, दोनों बहनें अब भी लापता हैं।