नैनीताल की सबसे हॉट सीट रामणी आन सिंह पर डाॅ छवि कांडपाल की जीत, भाजपा की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हराया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की जिला पंचायत सदस्य पर सबसे हॉट सीट रामणी आन सिंह पर आखिरकार छवि कांडपाल बोरा ने बाजी मार ही ली। छवि कांडपाल बोरा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान में जिला पंचायत की अध्यक्ष बेला तोलिया को पराजित कर सनसनी मचा दी है। बेला तोलिया के अलावा इस सीट पर उमा निगाल्टिया अभी चुनाव लड़ रही थी जिनके पति पूर्व में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी क्योंकि इस सीट पर सांसद अजय भट्ट बंशीधर भगत समेत तमाम नेताओं ने दिन रात बेला तोलिया के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। तमाम सभाएं भारतीय जनता पार्टी ने आयोजित की थी और इस सीट पर प्रमोद बोर की भी छवि दावों पर लगी हुई थी और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धुआंधार प्रचार किया था षअब चुनाव परिणाम आने के बाद सारे समीकरणों को धता बताते हुए छवि कांडपाल बोरा ने बेला तोलिया को पराजित किया. महत्वपूर्ण बात यह है की बेला तोलिया वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विराजमान थी और उनके पति प्रमोद तोलिया का भी बहुत बड़ा राजनीतिक क्षेत्र माना जाता है. प्रमोद तोलिया के समर्थन में तमाम भाजपा नेताओं के अलावा उनकी खुद की भी लंबी चौड़ी टीम लगी हुई थी मगर चुनाव परिणाम आने के बाद अब सारे समीकरण ध्वस्त होते हुए छवि कांडपाल बोरा ने तगड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने बेला तोलिया को 2400 से अधिक मतों से हराया।

सम्बंधित खबरें