गर्जिया मंदिर के नीचे प्रसाद की दर्जनों दुकानें जलकर हुई स्वाहा

खबर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के समीप नदी में लगाई गई दर्जनों दुकाने जनकर राख हो गई है। आग लगने से गर्जिया मंदिर परिसर में लगाए गए प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई है। इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई।

अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने से कारोबारियों के समक्ष रोजी रोजी का संकट खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर एक दुकान में अचानक आग भड़कने से वहां की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने की सूचना मिलने पर आनन फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और सामान बचानेका प्रया किया लेकिन हवा के तेज झोंके साथ दुकाने जलकर राख हो गई है।

सम्बंधित खबरें