सब इंस्पेक्टर की शारीरिक परीक्षा के लिए इस दिन से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

खबर शेयर करें -

हरिद्वार । लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही सब इंस्पेक्टर भर्ती में शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पीएसी/आईआरबी) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों के लिए भर्ती कराई जा रही है, जिसकी शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 जून से पुलिस विभाग की ओर से कराया जाना है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 11 जून से आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें अलग से डाक से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।

Iइसके अलावा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत परीक्षा के लिए नवीन शॉर्ट लिस्ट अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावों से संबंधित अभिलेख आयोग कार्यालय में 24 जून तक उपलब्ध करा दें। इसके बाद प्राप्त किसी भी अभिलेख पर विचार नहीं किया जाएगा।I

सम्बंधित खबरें