शासन को भेजी जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण की रिपोर्ट, पढ़िए पूरी खबर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए रेलवे को लगभग 30 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी। इस योजना के तहत करीब 3,800 मकान, सरकारी संस्थान और 5,000 परिवार प्रभावित हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने इस संबंध में सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है। अब शासन को प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए योजना बनानी होगी।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रेलवे और जिला प्रशासन ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का सर्वेक्षण किया। इस प्रक्रिया के तहत 5,500 फॉर्म वितरित किए गए, जिन्हें लोगों ने भरकर अपनी जानकारी और संबंधित दस्तावेज संलग्न किए। सर्वे और रिपोर्ट तैयार करने में लगभग दो महीने का समय लगा। इस दौरान 25 प्रशासनिक अधिकारी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, रेलवे भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है।

सम्बंधित खबरें