जिला प्रशासन और नगर निगम ने की मलिक के बगीचे में भूमि को लेकर नाप-जोख

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ नजूल भूमि मलिक के बगीचा क्षेत्र में फिर से सड़क से लेकर मकान तक की नाप-जोख शुरू कर दी है। टीम ने मकानों, दुकान व सड़क की सीमाकंन कर रिपोर्ट तैयार की।

बनभूलपुरा थाने की पुलिस के साथ कानूनगो, तीन से ज्यादा पटवारी व नगर निगम की टीम नजूल भूमि मलिक के बगीचा क्षेत्र में पहुंची। टीम ने मलिक के बगीचा क्षेत्र व उसके चारों ओर बने सभी मकानों में फीता लगाकर सीमांकन किया। इसके अलावा दुकान व सड़कों को भी टीम ने नापा। बाद में बगीचा क्षेत्र की सड़क मकानों में लाल क्रास के निशान लगा दिए। दिनभर चली गई के बाद शाम को करीब 5 बजे टीम लौट गई। वहीं को देख स्थानीय लोग सख्ते में रहे। एक-दूसरे से ही सीमांकन के बारे में पूछते नजर आए, लेकिन कोई भी टीम से जानकारी लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

बीते बाठ फरवरी को हुए उपद्रव के बाद से ही कई स्थानीय लोग पुलिस व प्रशासन के रडार पर हैं। हालत यह हैं कि घर व दुकानों में लाल निशान देखकर भी कुछ नहीं कह पाए।

सम्बंधित खबरें