आईटीआई के निदेशक और अपर निदेशक ने कर्मचारियों और पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य कर्मचारियों का मत प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसको लेकर सभी सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई जा रही है। ऐसे में आज हल्द्वानी आईटीआई में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

हल्द्वानी आईटीआई के निदेशक संजय खेतवाल एवं अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह द्वारा आईटीआई के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने से लोकतंत्र मजबूत होगा।

सम्बंधित खबरें