छिपला केदार कीड़ाजड़ी निकालने गए दो युवकों की बिजली गिरने से मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। कीड़ाजड़ी निकालने छिपला केदार गए दो युवकों की बिजली गिरने से मौत हो गई। बेहद दुर्गम क्षेत्र और मार्ग न होने के कारण युवकों का वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से दोनों युवकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार धारचूला तहसील क्षेत्र के गर्गुवा ग्राम पंचायत के सौप तोक निवासी पंकज सिंह (28) पुत्र त्रिलोक सिंह और जितेंद्र सिंह कुंवर (32) पुत्र दौलत सिंह कुंवर लगभग 15 दिन पूर्व अन्य ग्रामीणों के साथ कीड़ाजड़ी निकालने छिपला केदार क्षेत्र में गए थे। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व खराब मौसम के दौरान कीड़ाजड़ी निकालते समय बिजली गिरने से दोनों युवकों की मौत हो गई।
वहां पर कोई संचार नेटवर्क काम नहीं करने पर साथ में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने धारचूला पहुंचकर परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद दोनों युवकों के परिजन छिपला केदार क्षेत्र में स्थित बुग्यालाें में पहुंचे।

बुग्यालों तक पहुंचने के लिए बेहद खतरनाक चट्टानी मार्ग से होकर जाना पड़ता है। ऐसे में वहां से शवों को नीचे लाना संभव नहीं था। इस पर दोनों युवकों का उसी क्षेत्र में अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवकों के साथ हुए इस हादसे से परिजन गहरे सदमे में हैं और गर्गुवा क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

80 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत

नाचनी (पिथौरागढ़)। मुनस्यारी विकासखंड के सुथरी क्षेत्र में बिजली गिरने से ग्रामीणों की 80 से अधिक भेड़-बकरियां मर गई हैं। भाजपा नेता भगत बाछमी ने बताया कि इन दिनों होकरा, गौला और खोयम के ग्रामीण अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए बुग्यालाें में गए हैं। रविवार को मूसलाधार बारिश के दौरान बिजली गिरने से 80 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

सम्बंधित खबरें