अल्मोड़ा। पुलिस लाइन में संदिग्ध हालात में गोली चलने से एक सिपाही की मौत का मामला सामने आया है। गोली सिपाही के माथे पर लगी हुई है। हालांकि गोली कैसे चली और किसने चलाई इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बागेश्वर निवासी सिपाही सुंदर शाही अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात था। रविवार सुबह उसने रात्रि ड्यूटी में तैनात अन्य सिपाही से चार्ज लिया। उसके कुछ ही देर बाद गोली का धमाका सुन आसपास के पुलिस कर्मी मौके की ओर दौड़ पड़े। मौके पर सिपाही सुंदर शाही लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था। उसके माथे में गोली लगी हुई थी। आनन-फानन में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से महकमे में खलबली मची हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके से सैंपल एकत्र कर रही है। घटना से अफरा-तफरी का माहौल है।