चंपावत। क्वैराला ताल में दोस्तों के साथ नहाने गए पुनाबे गांव के छात्र की डूबकर मौत हो गई है। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा है। क्षेत्र में मौज मस्ती के लिए गए लोग भी सदमे में है।
रविवार को जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर क्वैराला ताल में धीरज तड़ागी (15) पुत्र लक्ष्मण सिंह अपने दोस्तों के साथ क्वैराला ताल में नहाने आया था। वह ताल में नहा रहा था। इस दौरान अचानक ताल में तैरते हुए वह डूब गया। जब कुछ देर तक वह ऊपर नहीं आया तो उसके साथियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि वह डूब गया। इसके बाद वहां अफरा तफरी को माहौल हो गया। वहां काफी लोग मौजूद थे, लेकिन कुशल तैराक नहीं होने के कारण किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इसके बाद दूनिया गांव के तैराक राहुल कुमार को किसी ने करीब दो से ढाई बजे के बीच फोन पर छात्र के डूबने की जानकारी दी। वह अपने भाई सूरज के साथ कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गया। उसने और उसके भाई ने करीब आधे घंटे तक उसे ताल में काफी खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला।
इस दौरान पुलिस और एसडीआरएफ को भी इसकी सूचना दे दी गई थी। कोतवाल पीएस नेगी के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के तैराकों ने काफी देर तक उसे खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। फिर ताल के चारों और एंगल डाले गए। इसमें छात्र का शरीर फंस गया। तब जाकर उसे रेस्क्यू किया गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।