देवी-देवताओं के वेश में नृत्य…. जागरण में हो गया हंगामा, महिलाओं से अभद्रता

खबर शेयर करें -

काशीपुर । आईटीआई थाना क्षेत्र के शंकरपुरी में बीते मंगलवार रात देवी जागरण के दौरान नृत्य को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। आयोजकों ने कुछ लोगों पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।

जागरण की शुरुआत में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा, लेकिन देर रात देवी-देवताओं के वेश में कलाकारों के नृत्य के दौरान विवाद बढ़ गया। आयोजकों और मोहल्ले के लोगों के बीच गाली-गलौज शुरू हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। बुधवार सुबह, समाजसेवी गगन कांबोज के नेतृत्व में लोगों ने आईटीआई थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें