यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर भाकपा (माले) ने राज्य सरकार का पुतला फूंका

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यूकेएसएसएससी पेपर लीक पर सरकार की असफलता और बेरोजगारों के साथ बार बार छल करने पर भाकपा (माले) द्वारा कार रोड चौराहा बिंदुखत्ता पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पर्चा आधे घंटे के अंदर ही परीक्षा हाल से बाहर आना साफ- सुथरी परीक्षा आयोजित कराने के यूकेएसएसएससी और उत्तराखंड सरकार के दावे पर भारी प्रश्न चिन्ह है। नकल विरोधी कानून के जरिये नकल माफिया पर नकेल कसने के उत्तराखंड सरकार के दावे को भी इस घटना ने तार-तार कर दिया है।

माले के एरिया सचिव पुष्कर दुबड़िया ने कहा कि, यह बेहद शर्मनाक है कि यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस.मर्तोलिया अपनी नाकामी स्वीकार करने के बजाय पेपर आउट होने की तकनीकी परिभाषा समझा कर परीक्षाओं की ईमानदारी से तैयारी करने वाले युवाओं की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं.

भाकपा माले नेता किशन बघरी ने कहा कि, हम साफ- सुथरी एवं नकल माफिया के प्रभाव से मुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संघर्ष कर रहे सभी युवाओं के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए उनकी मांग पूरा करने की मांग करती है.

भाकपा माले ने मांग की कि, स्वतंत्र और बेदाग परीक्षा करवाने में नाकाम रहने के लिए यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस.मर्तोलिया और सचिव को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए और उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी से लेकर विधानसभा तक पिछले 25 साल में हुई तमाम भर्तियों की उच्च न्यायालय की निगरानी में सी.बी.आई.जांच होनी चाहिए.

कार्यक्रम में माले के सचिव डा. कैलाश पाण्डेय, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, नैन सिंह कोरंगा, गोविन्द जीना, विमला रौथाण, निर्मला शाही, कमल जोशी, हरीश भंडारी, किशन जग्गी, राजन सिंह बोरा, श्याम सिंह बिष्ट, बिशन दत्त जोशी, वीर भद्र भंडारी, त्रिलोक राम, चन्दन राम, आनन्द दानू आदि शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें