25 अक्टूबर से शुरू होगा माले का ‘भाजपा हटाओ – उत्तराखण्ड बचाओ’ जन अभियान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में लूट-झूठ-फूट की राजनीति को ध्वस्त करो, भाजपा हटाओ -उत्तराखण्ड बचाओ के नारे के साथ 25 अक्तूबर से भाकपा माले का एक माह का राज्यव्यापी जन अभियान चलाया जाएगा। राज्यव्यापी जन अभियान के तहत नैनीताल जिले में भी व्यापक जन संपर्क, नुक्कड़ सभाओं, परचा वितरण आदि के माध्यम से जनता के बीच भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जायेगा। यह बात एक प्रेस बयान में भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय ने कही।

उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड राज्य बने 24 साल पूरे होने को है। जल-जंगल-जमीन जैसे संसाधनों की निरंतर लूट बढ़ती ही जा रही है। राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। 58 हज़ार से अधिक सरकारी पद खाली होने पर भी पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। यूकेएसएससी से लेकर विधानसभा तक राज्य में युवाओं की नौकरी पर किस तरह डाका डाला गया, यह सबने देखा। लेकिन “हाकम” के “हाकिम” कानून के शिकंजे से फिर भी सुरक्षित ही रहे।

माले नेता ने कहा कि, देश में पिछले एक दशक से नरेंद्र मोदी की सरकार कॉरपोरेट परस्त नीतियां लागू कर रही है और अपने तीसरे कार्यकाल में सांप्रदायिक आक्रामकता को उसने तेज कर दिया है। भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है जनता को धार्मिक आधार पर विभाजित कर नफरत और घृणा को तेज करते हुए बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जाय। उसी रास्ते पर उत्तराखंड की भाजपा की पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार भी चल रही है।

उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद अब तक सर्वाधिक समय भाजपा ही सत्ता में रही है। वह राज्य को बेहतरी के रास्ते पर तो नहीं ले जा सकी। लेकिन संसाधनों की लूट और सांप्रदायिक फूट की प्रयोगशाला जरूर वह, उत्तराखंड को बनाना चाहती है। उत्तराखंड की बेहतरी के लिए जरूरी है कि सबसे पहले इसे भाजपा की लूट-झूठ और फूट की राजनीति की प्रयोगशाला बनने से बचाया जाये। उत्तराखंड की बेहतरी के लिए चंद्र सिंह गढ़वाली, नागेंद्र सकलानी जैसे योद्धाओं से प्रेरणा ग्रहण करते हुए उत्तराखंड की राजनीति को जनवादी दिशा में ले जाने के लिए उसे एक वामपंथी आय

सम्बंधित खबरें