मां पूर्णागिरि मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेला – 2025 का भव्य शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उन्होंने उत्तराखंड की पवित्र भूमि को देवताओं का धाम बताते हुए कहा कि प्रदेश के कण-कण में दिव्यता समाई हुई है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने माँ पूर्णागिरि धाम को उत्तराखंड के प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों में से एक बताते हुए कहा कि जब भी कोई उत्तराखंड में यात्रा या फिल्म शूटिंग के लिए स्थान पूछता है, तो वह सबसे पहले माँ पूर्णागिरि का नाम लेते हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ और कांवड़ यात्रा के बाद सबसे अधिक श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि के धाम पर आते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले का आयोजन ऐसे समय में होता है जब मौसम सुहावना हो जाता है और प्रकृति स्वयं तीर्थयात्रियों का स्वागत करती है। उन्होंने इस मेले को सालभर संचालित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पूर्णागिरि धाम को स्थायी संरचनाओं (permanent structures) से सुसज्जित करने का लक्ष्य पहले दिन से तय किया गया है। आने वाले वर्षों में यह स्थान और भी भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप लेगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आस्था को केवल दिखावे तक सीमित न रखने और चम्पावत के अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति श्रद्धा सिर्फ औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे एक आध्यात्मिक अनभव बनाना चाहिए।

शुभारंभ के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेखा देवी, प्र० जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, ए एम ई जिला पंचायत तेज सिंह सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, श्रद्धालु एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें